इंदौर पत्रिका l शहादा महाराष्ट्र l किशोर खाडे की विशेष रिपोर्ट l
महाराष्ट्र के शहादा तालुका में श्री विष्णु नारायण पुरम तीर्थ बनने जा रहा है इससे शहादा को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिलेगी. उक्त विचार महाराष्ट्र के ग्रह मंत्री अनिल देशमुख में शिलान्यास समारोह में व्यक्त किए. ग्रह मंत्री पूरा समय इस शिलान्यास कार्यक्रम में मौजूद रहे एवं श्री विष्णुपुरम तीर्थ की नींव रखी.
इस पंथ को मानने वाले परम पूज्य आदरणीय लोकेश आनंद जी महाराज के नेतृत्व में पूरा कार्यक्रम संपन्न हुआ.
लोकेशनंद जी महाराज ने इंदौर पत्रिका को बताया कि 21 टन वजनी श्री हरि विष्णु की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के साथ इस भव्य मंदिर में स्थापित की जाएगी जो अपने आप में दुनिया में अनूठी होगी, जिसे लोग देश विदेश से आकर श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे. कार्यक्रम में मुख्य रूप से महाराज के सेवा धारियों में जीतू जी वीरेंद्र जी ,मनोज धनकानी ,जयेश धनकानी ,सनी राजपाल आदि उपस्थित थे