संस्था जय गोपाला द्वारा" भज लो जी हनुमान" कैंपेन के अंतर्गत लगातार हो रहे हैं सुंदरकांड के आयोजन

इंदौर पत्रिका एक्सक्लूसिव इंदौरI( नगर प्रतिनिधि)I


मंदिर का लॉकडाउन खुलते ही इंदौर शहर का सबसे पहला धार्मिक आयोजन लोकप्रिय संस्था जय गोपाला द्वारा सत्य साईं चौराहा एबी रोड स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर पर सुंदरकांड का आयोजन कर किया गया. इस अवसर पर भक्तों को प्रसादी के रूप में फल वितरित किए गए.


इसी श्रंखला में दूसरा सफल आयोजन विजय नगर स्थित लोकप्रिय हनुमान मंदिर विजय नगर सरकार पर आयोजित किया गया.


  संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक यादव ने इंदौर पत्रिकाा कोो बताया इस नवरात्रि् मैं संस्था द्वारा 5100  माताजी की मूर्तियों का वितरण करने का लक्ष्य् रखा गया है . मात्र ₹21 देकर  कोई भी भक्त माता जी की मूर्ति एवं नारियल ले सकता है.


इस अवसर पर संस्था की और से राजेश कुशवाह, विजय बडगूजर, श्याम यादव, नवल यादव आदि उपस्थित थे