इंदौर पत्रिका एक्सक्लूसिव
इंदौर lनगर प्रतिनिधिL संस्था जय गोपाला द्वारा लगातार प्रति मंगलवार एवं शनिवार को इंदौर शहर के हनुमान मंदिरों में सुंदरकांड का आयोजन किया जा रहा है. भक्त भी पूरे जोर-शोर से इस धर्म गंगा का लाभ ले रहे हैं. संस्था ने 12 सुंदरकांड कराने का संकल्प लिया है और यह आयोजन इसी प्रकार निरंतर चलते रहेंगे.
इंदौर के मुखर्जी नगर स्थित श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर पर चौथा सुंदरकांड संस्था जय गोपाला द्वारा आयोजित किया गया. संस्था जय गोपाला के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक यादव ने इंदौर पत्रिका को बताया कि संस्था द्वारा इस वर्ष नवरात्रि की पावन संध्या पर 5100 देवी की मूर्तियां एवं श्रीफल का वितरण मात्र ₹21 में किया जावेगा.
इस अवसर पर संस्था के राजेश कुशवाहा विजय बडगूजर नवल यादव श्याम यादव आदि उपस्थित थे.