इंदौर। आने वाले नगर निगम चुनाव में भाजपा और कांग्रेस कुशवाह समाज के व्यक्ति को भाजपा एवं कांग्रेस प्रत्याशी बनाती है तो समाज का प्रत्येक व्यक्ति समाजहित को सर्वोपरि रखकर पार्टी को ना देखते हुए समाज के हित में मतदान करवाएंगे और जोर शोर से समाज के प्रत्याशी को विजय की ओर ले जाएंगे, फिर चाहे वह किसी भी पार्टी से प्रत्याशी बनाए गए हो।
यह निर्णय अखिल भारतीय कुशवाह युवा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश कुशवाह के नेतृत्व में कुशवाह समाज इंदौर की महत्वपूर्ण बैठक में लिया गया। कुशवाह नगर स्थित कुशवाह समाज धर्मशाला में संपन्न हुई में बैठक मुख्य रूप से नगर निगम चुनाव में कुशवाह समाज की भूमिका को लेकर चर्चा की गई। इस बैठक में समाज ने नगर निगम चुनाव में दोनों ही पार्टी भाजपा एवं कांग्रेस में दावेदारी करने वाले प्रत्याशियों को बुलाया एवं समाज के सभी वरिष्ठजन उपस्थित हुए।
इन्होंने की पार्षद पद की दावेदारी ......
भाजपा और कांग्रेस से मिलाकर कु शवाह समाज के नगर निगम चुनाव में 13 वार्डों में दावेदारी की गई है, जिसमें कांग्रेस पार्टी से प्रबल दावेदार राकेश पहलवान, राजा कुशवाह, एडवोकेट दिनेश कुशवाह, रमेश कुशवाह पिपलियाहाना ,और भाजपा से अजीत कुशवाह, राकेश कुशवाह, भवानी शंकर कुशवाह, राधा कुशवाह, नितिन कुशवाह, अशोक कुशवाह एवं विनय कुशवाह शमिल हैं।
...तो निर्दलीय उतारेंगे उम्मीदवार
बैठक में यह भी तय किया है कि अगर दोनों ही पार्टी है कुशवाहा बाहुल्य क्षेत्रों में प्रत्याशियों की उपेक्षा करती है तो समाज एकजुट होकर अपना प्रत्याशी वहां पर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपने प्रत्याशी का चयन करेगी।
सोशल डिस्टेंस नियम का किया पालन
चूंकि इस समय कोरोना काल चल रहा है और इससे बचाव के लिए सोशल डिस्टेंस का नियम बनाया गया है। इस नियम का बैठक में पालन किया गया और समाज वरिष्ठजनों को ही आमंत्रित किया गया, जिनमें कुशवाह समाज के संरक्षक देवेंद्र दुबेगे, कुशवाहा महासभा के अध्यक्ष अनिल कुुशवाह ,लव कुश यात्रा के अध्यक्ष दिनेश कुशवाह, उपाध्यक्ष राकेश कुशवाह, वरिष्ठ समाजसेवी त्रिलोक कुुशवाह ,महिला महासभा इंदौर के अध्यक्ष श्रीमती रंजना कुशवाह ,प्रदेश महामंत्री राजेश कुशवाह, अमित कुशवाह, शेखर कुशवाह, अनुराधा कुशवाह उपस्थित थे।